Rajasthan Krishi Supervisor Bharti 2026
Rajasthan Krishi Supervisor Bharti 2026

Rajasthan Krishi Supervisor Bharti 2026: राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती का 1100 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 12वीं पास

Rajasthan Krishi Supervisor Bharti 2026: राजस्थान राज्य के कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि Rajasthan Agriculture Supervisor Bharti 2026 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जो अभ्यर्थियों पिछली बार कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में सिलेक्शन नहीं ले पाए थे उनके लिए यह भर्ती करियर बनाने की एक गोल्डन ऑपर्च्युनिटी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य के कृषि विभाग में राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन कुल 1100 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

यह केवल मात्र सिर्फ Govt Job नहीं है, बल्कि किसानों से जुड़कर राष्ट्र सेवा करने का सुनहरा अवसर है। Rajasthan Krishi Paryavekshak Bharti 2026 के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस भर्ती को CET से बाहर रखा गया है, इसके अलावा राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस व आवेदन प्रक्रिया सहित स्टेप बाय स्टेप विस्तृत विवरण इस लेख में दिया गया है।

जिन अभ्यर्थियों ने एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से 12वीं या बीएससी की है, वह कृषि पर्यवेक्षक वैकेंसी में पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना फॉर्म जमा कर सकते है। बता दें कि एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती के जरिए 944 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के और 158 पद अनुसूचित क्षेत्र के भरे जाएंगे।

यह सरकारी नौकरी आपके करियर को नई उड़ान देगी, जहां आपको अच्छी सैलरी के साथ ही नई नई Agricultural Techniques को किसानों तक पहुंचाने और उनकी Economic स्थिति सुधारने में सहायता करने का मौका मिलेगा। Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2026 से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name of PostAgriculture Supervisor
Vacancies1100
Apply ModeOnline
Form Start Date13 Jan 2026
Last Date11 Feb 2026
Job LocationRajasthan
Exam Date18 April 2026
Salary/Pay ScalePay Matrix L-5 (Approx. Rs.20,800 to Rs.34,800)
Category12th Pass Latest Govt Jobs 2026

Employee Work Profile 2026

जो युवा खेती-किसानी के क्षेत्र में सरकारी करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती एक शानदार अवसर लेकर आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा कृषि विभाग में कुल 1100 खाली पदों को भरने के लिए यह बड़ी भर्ती आयोजित की जा रही है। इसमें गैर-अनुसूचित (Non-TSP) इलाके के लिए 944 पद और अनुसूचित (TSP) क्षेत्र के लिए 158 पद निर्धारित किए गए हैं।

राजस्थान कृषि सुपरवाइजर की मुख्य जिम्मेदारी:

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की मुख्य जिम्मेदारी काश्तकारों को खेती की नई तकनीकियों, सरकारी लाभों और पैदावार बढ़ाने के उपायों से अवगत कराना है। उनके कार्यों का विवरण नीचे दिया गया है:

  • किसानों को उन्नत बीज, खाद और कीटनाशकों के सही उपयोग के बारे में समझाना।
  • सरकारी स्कीम्स जैसे सब्सिडी, ऋण और फसल बीमा आदि को प्राप्त करने में उनकी मदद करना।
  • फसलों को रोगों और कीड़ों से सुरक्षित रखने के तरीके सिखाना।
  • कृषि विभाग और जमीनी स्तर के किसानों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम बनना।
  • कृषि संबंधी आंकड़ों को एकत्रित करना और उनकी रिपोर्ट तैयार करना।

Read Also….Bihar Data Entry Operator Bharti 2025: महिलाओं के लिए आई सुनहरी सरकारी नौकरी का मौका, अभी करें ऑफलाइन आवेदन और पाएं बढ़िया सैलरी

Last Date

राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती की संक्षिप्त सूचना 17 जुलाई 2025 को सामने आ गई थी, वहीं इसका विस्तृत अधिसूचना 16 दिसंबर 2025 को रिलीज की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने के साथ ही 16 दिसंबर 2025 से शुरू की जा रही है। योग्य उम्मीदवार सुपरवाइजर भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट से पहले कभी भी फॉर्म भर सकते है।

बोर्ड द्वारा RSMSSB Agriculture Supervisor Exam 2026 की परीक्षा अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए Rajasthan Agriculture Supervisor Admit Card पोर्टल पर बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया के बाद एवं एग्जाम से लगभग पांच दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Event Dates
Detailed Notification Release Date06 Jan 2026
Agriculture Supervisor Form Start Date13 Jan 2026
Agriculture Supervisor Last Date11 Feb 2026
Rajasthan Krishi Supervisor Exam Date18 April 2026
Agriculture Supervisor Exam City Location Release Date13 April 2026
Agriculture Supervisor Admit Card Release Date15 April 2026
Agriculture Supervisor Answer Key ReleaseComing Soon
Agriculture Supervisor Result Dateपरीक्षा के 5-6 महीने बाद

Form Fees

राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार भिन्न-भिन्न निर्धारित किया गया है। इसमें सामान्य श्रेणी के साथ-साथ क्रीमी लेयर के ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क तय किया गया है, वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन, PwBD, और नॉन-क्रीमी लेयर श्रेणी के ओबीसी और एमबीसी वर्ग के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क देय है। इस शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

Eligibility Criteria

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा संबंधित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए योग्यता संबंधित जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है जो इस प्रकार है:

Qualification

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए, या फिर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर/एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर में बीएससी पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।

Age Limit

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 को मानक मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकारी नियम अनुसार राज्य के समस्त ओबीसी, एससी, एसटी और विकलांग उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की रियायत दी गई है।

 Selection Process

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर वैकेंसी में कैंडिडेट का सिलेक्शन 300 अंकों की लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के बेसिस पर किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

How to Apply

Rajasthan Krishi Supervisor Bharti 2026 Online Form भरने के लिए कैंडिडेट्स दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
  • इसके होमपेज पर बने नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाकर “Ongoing Recruitments” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें –
  • एक्टिव वैकेंसी की लिस्ट में “Agriculture Supervisor Exam 2026 (RSSB)” के ठीक सामने दिए गए “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर पोर्टल पर सफलतापूर्वक Login करें –
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर मौजूद Recruitment Portal में जाएं और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए “Apply Now” पर क्लिक कर दें।
  • अब स्क्रीन पर Agriculture Supervisor को सलेक्ट करें और आवेदन पत्र में अपनी पर्सनल डिटेल्स व शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी बिल्कुल सही-सही भरें।
  • तय किए गए फॉर्मेट और साइज के अनुसार अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और एजुकेशन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड करें।
  • फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को एक बार दोबारा चेक कर लें और फिर अपनी कैटेगरी के हिसाब से तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • पूरी प्रोसेस होने के बाद “Save & Submit” बटन पर क्लिक करें और आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें।

Exam Pattern And Syllabus 2026

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एग्जाम 2026 ऑफलाइन एवं वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा, जिसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार प्रकार है:

  • प्रश्न प्रकार: ऑब्जेक्टिव
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 300
  • परीक्षा अवधि: 02 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक
  • पासिंग मार्क्स: न्यूनतम 40%

विषयवार Que. और Marks का विवरण निम्नानुसार है:

SubjectsQuestionsMarks
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास और संस्कृति2575
शस्य विज्ञान2060
सामान्य हिंदी1545
बागवानी (Horticulture)2060
पशुपालन (Animal Husbandry)2060
कुल100 300 

RSSB Agri. Sup Exam में शानदार प्रदर्शन के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2026 PDF Download कर सकते है।

Documents

Rajasthan Agriculture Online Form के लिए निम्नलिखित Documents आवश्यक है:

  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • बीएससी की मार्कशीट (यदि हो)
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPG फॉर्मेट, 50-100 KB)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर (JPG फॉर्मेट, 20-50 KB) इत्यादि।

Exam Best Tips 2026

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एग्जाम में सफलता पाने के लिए आप इन बेस्ट स्टडी टिप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सिलेबस विश्लेषण: परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को गहराई से समझें और हर एक विषय को बराबर प्राथमिकता दें।
  • नियमित अभ्यास: डेली पढ़ाई का एक फिक्स टाइम टेबल सेट करें और पुराने पेपर्स सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें, आप RSSB की वेबसाइट से भी Agriculture Supervisor Previous Year Paper डाउनलोड कर सकते है।
  • मॉक टेस्ट: अपनी तैयारी के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी जरूर दें, जिससे आपको अपनी स्पीड और सटीकता का सही अंदाजा लग सके।
  • रिवीजन: आप जो भी नया पढ़ते हैं, उसका रेगुलर रिवीजन करते रहें ताकि चीजें दिमाग में लंबे समय तक बनी रहें।
  • कमजोर विषयों पर फोकस: जो सब्जेक्ट्स आपको थोड़े कठिन लगते हैं, उन पर एक्स्ट्रा टाइम दें और उन टॉपिक्स को अच्छे से क्लियर करें।
  • स्वास्थ्य: अपनी पढ़ाई के बीच खुद का ख्याल रखें, खूब पानी पिएं, 7 से 8 घंटे की भरपूर नींद लें और हेल्दी डाइट लें।

Salary/Pay Level 2025

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर वैकेंसी में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के हिसाब से हर महीने सैलरी दी जाएगी, जिसमें स्टार्टिंग बेसिक पे करीब 20,800 रूपये रहने वाला है। वहीं, जब आप 2 वर्ष का प्रोबेशन पीरियड सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे, तब मूल वेतन और तमाम सरकारी भत्ते जोड़कर मंथली सैलरी लगभग 34,800 रूपये तक मिलने लगेगी।

Read More:- Railway Various Jobs Vacancy 2025: ग्रुप डी के 32000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *